geetanjali-udaipurtimes

अपहरण मारपीट के तीन आरोपी गिरफ्तार

झाड़ोल थाना पुलिस की कार्रवाई 
 | 

उदयपुर 11 दिसंबर 2025। ज़िले की झाड़ोल थाना पुलिस की टीम ने अपहरण और मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले की शुरुआत उस समय हुई जब शिकायतकर्ता गोविंद सिंह निवासी मावड़ी, थाना बाघपुरा ने रिपोर्ट दी कि 10 अगस्त 2025 की रात उनके फोन पर एक अंजान नंबर से कॉल आया। बातचीत के दौरान फोन कट गया और तुरंत बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल कर गालियां दी जाने लगीं। बात स्पष्ट करने के लिए उन्हें झाड़ोल स्थित पेट्रोल पंप पर बुलाया गया।

शिकायत के अनुसार, जब गोविंद सिंह वहां पहुंचे तो कुछ युवक पहले से मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें बाइक पर बैठाकर जबरन जंगल क्षेत्र की ओर ले जाकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें इक्को गाड़ी में डालकर भाग ले गए। शिकायत पर पुलिस ने धारा 148, 149, 323, 365, 342, 506 और 189(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और झाड़ोल डीवाईएसपी विवेक सिंह के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। करीब तीन माह से फरार चल रहे आरोपियों की तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में हरिसिंह निवासी आंजोली, हिमंतसिंह निवासी सुरेशमाला और करणसिंह निवासी आंजोली शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #Jhadol #JhadolPolice #UdaipurCrime #RajasthanCrime #SouthRajasthan #Kherwada #Baghpura #CrimeUpdate #PoliceAction #UdaipurLive #RajasthanUpdates

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal