उदयपुर 11 सितंबर 2024 । ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) यूनिट द्वारा मंगलवार 10 सितंबर 2024 को कार्यवाही करते हुये रविन्द्र जैन संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, उदयपुर को परिवादी से 8 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) यूनिट को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके रिसोर्ट का जीएसटी टीम द्वारा किये गये सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही नहीं करने और आई.टी.सी.क्लेम का फायदा करवाने की एवज में आरोपी रविन्द्र जैन संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, उदयपुर द्वारा परिवादी से 8 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की उदयपुर (इन्टेलिजेंस) इकाई की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रविन्द्र जैन संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, उदयपुर को परिवादी से 8 लाख रुपये (1 लाख रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा एवं 7 लाख रुपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की भूमिका की जाँच की जा रही है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal