कालबेलिया महिला गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार

हिरणमगरी थाना पुलिस की कार्रवाई 
 | 

उदयपुर 13 जनवरी 2026। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाली कालबेलिया महिला गैंग का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

थाना हिरणमगरी पुलिस के अनुसार 10 जनवरी 2026 को परिवादी दीपक सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी सेंट्रल एरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवादी ने बताया कि 8 जनवरी 2026 की रात करीब 2 बजे से 9 जनवरी 2026 की सुबह 4 बजे के बीच उसने देखा कि पांच से छह महिलाएं सेक्टर-4 स्थित केबिन का गेट चोरी की नीयत से तोड़ रही थीं और आसपास खड़े ठेलों को खोलने का भी प्रयास कर रही थीं।

आरोप है कि पास ही लगी BSNL की डीपी से तांबे के तार और अन्य सामग्री चोरी कर ली गई। परिवादी ने बताया कि ये महिलाएं आए दिन इस क्षेत्र में रेकी करती हुई दिखाई देती थीं। मामले में पुलिस थाना हिरणमगरी में प्रकरण संख्या 15/26 धारा 303(2), 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

थानाधिकारी हिरणमगरी  भरत योगी के सुपरवीजन में गठित पुलिस टीम व डीएसटी की सूचना एवं तकनीकी सहयोग से चार महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार महिलाओं में कमला कालबेलिया पत्नी गणेश, नीतू कालबेलिया पत्नी विक्रम, मीरा कालबेलिया पत्नी आकाश और सकीला उर्फ बी कालबेलिया पत्नी राहुल शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रिम अनुसंधान जारी है।

#UdaipurNews #HiranmagriPolice #UdaipurCrime #RajasthanPolice #KalbeliyaGang #UdaipurLatestNews #RajasthanNews #CrimeNews #UdaipurCity #PoliceAction