उदयपुर 5 फ़रवरी 2025। प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने के सनसनीखेज मामले में मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद युसुफ उर्फ कालू एम.डी. को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले कुख्यात अपराधी इमरान कुंजड़ा गिरफ्तार, अब मास्टरमाइंड पकड़ाया
मामला थाना सविना क्षेत्र का है, जहां एफआईआर संख्या 588/2024 के तहत धारा 140 (2), 61 (2) बीएनएस में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य अभियुक्त, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजड़ा को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने जल्द से जल्द सभी वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राव अजय सिंह और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद युसुफ उर्फ कालू एम.डी.को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दो दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है, और आगे की जांच जारी है।
ऐसे दी गई वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद युसुफ उर्फ कालू ने कुख्यात अपराधी इमरान कुंजड़ा को बताया कि प्रॉपर्टी व्यवसायी मोहम्मद एजाज इन दिनों अच्छा पैसा कमा रहा है और उस पर कुछ रुपये बकाया भी हैं। उसने इमरान कुंजड़ा को उकसाया कि अगर व्यवसायी को अगवा कर लिया जाए, तो मोटी फिरौती वसूली जा सकती है। फिरौती की रकम आपस में बांटने की साजिश रचते हुए, आरोपी ने इमरान कुंजड़ा को इस अपराध के लिए हायर किया और फिरौती की मांग रखी।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद युसुफ उर्फ कालू एम.डी. पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुका है। उस पर मारपीट, अवैध हथियार रखने समेत कुल तीन केस दर्ज हैं।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal