खैर की गीली लकड़ी भरा ट्रक जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार


खैर की गीली लकड़ी भरा ट्रक जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
 

वन क्षेत्रों पर विभाग की पैनी नज़र
 
खैर की गीली लकड़ी भरा ट्रक जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
परसाद रेंज के अधीन रात्रि गश्त दौरान खैर की गीली लकड़ी भरा ट्रक जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

उदयपुर 7 मार्च 2020 । वन विभाग द्वारा इन दिनों वन क्षेत्रों में पैनी नज़र रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रृंखला में शनिवार को परसाद रेंज के अधीन रात्रि गश्त दौरान खैर की गीली लकड़ी भरा ट्रक जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत वन मण्डल, उदयपुर की परसाद रेंज के अधीन सरू वन नाका में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सहायक वनपाल दलपत सिंह, वनरक्षक कांतिलाल मीणा एवं वनरक्षक राजु मीणा के साथ रात्रि गश्त के दौरान सरूपाल से सरू मार्ग पर नाकाबन्दी के दौरान अल सुबह 4 बजे एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसको रूकवाया गया। 

ट्रक रूकवाते ही ट्रक ड्राईवर एवं उसमे बैठे 2-3 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। ट्रक में एक व्यक्ति जिसका नाम रामलाल पुत्र नारायण लाल कीर, निवासी-सराय मगरी, भूतपुरा, तहसील-वल्लभनगर, पुलिस थाना-डबोक था, जिसे गिरफ्तार किया गया। 

ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें खैर की लगभग 5 टन गीली लकड़ी भरी हुई मिली। मौके पर ट्रक में खैर के पारगमन के कोई वैध कागजात नही मिलने से ट्रक को राजस्थान वन अधिनियम 1953 एवं संशोधित अधिनियम 2012 के तहत सीज़ किया गया। ट्रक को मय लकड़ी रेंज परिसर परसाद में लाकर खड़ा किया गया। 

प्रारम्भिक जांच में रामलाल पुत्र नारायण लाल कीर द्वारा बताया कि उसके द्वारा खैर की लकड़ी लोगों के खेतों से काटकर ट्रक में भरी गई है। चित्तौड़ा ने बताया कि प्रकरण में एफ.आई.आर. दर्ज कर अनुसंधान जारी है। इसमें कई और खैर तस्करों के जुडे़ होने की संभावना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal