खेरवाड़ा पुलिस ने लूट के 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया


खेरवाड़ा पुलिस ने लूट के 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया 

5 स्थाई वारण्टीयर और 5 गिरफ्तारी वारण्टीयरो को गिरफ्तार किया

 
loot

महानिदेशक पुलिस जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मे खेरवाडा पुलिस ने लुट के 03 शातिर आरोपी,05 स्थाई वारण्टीयर और 05 गिरफ्तारी वारण्टीयरो को गिरफ्तार किया

उदयपुर एसपी भुवन भुषण यादव के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी खेरवाडा पर्वत सिंह और डिप्टी एसपी  ऋषभदेव हेरम्ब जोशी के सुपरवीजन में थानाधिकारी खेरवाड़ा दिलीप सिंह झाला के नेत्तृव दो दिवसीय विशेष अभियान में गठित टीम के द्वारा थान पर दिनांक 5 फरवरी को दर्ज लुट के मामले का खुलासा करते हुए लुट में लिप्त तीन आरोपीयो को गिरफतार कर लुट में प्रयुक्त 02 पल्सर बाईक को भी किया बरामद तथा लम्बे समय से थान पर चल रहे फरार 05 स्थाई वारण्टीयरो और 05 गिरफतार वारण्टीयरो को भी गिरफतार किया।

घटना विवरण

प्रार्थी मोहम्मद उमर पिता मोहम्मद तोफिक उम्र 20 साल निवासी नाला तहसील केराणा मुलिस थाना कान्दला जिला शामली उत्तर प्रदेश ने रिपोर्ट दी थी कि वह और उनके गांव का नाजीम पिता मीर हसन उम्र 17साल दोनो वर्तमान में खेरवाडा में रह कर बर्तन बेचने का काम करते है दिंनाक 04.02.2024 की रात करीब 9 बजे के आस पास दोनो मोटर साईकिल पर नेशनल हाईवे नम्बर 48 पर बंजारिया पुल के निचे पहुचे थे की दो पल्सर आरएस 200 बाइक पर चार व्यक्तियों ने अचानक मोटर साईकिल को आडे लगाकर रोक लिया तथा कहने लगे की जो कुछ माल है निकाल दो नही तो मार खाओगे। जब उसने मना किया तो उनमे से एक कहने लगा अजय ठोक ऐसे नही मानेगो जिस पर दुसरे ने कहा की मयुर इनको ठोको ऐसे वह कहकर चारो लडके ने मारपीट करना शुरु कर दिया, अमित ने उनके सिर पर फेट मार दी तथा नीचे गिरा दिया तथा अजय व उसके साथ अन्य दो लडको ने नाजीम को मारपीट कर उनकी जेब से मोबाइल,  आधार कार्ड की कॉपी एंव 6500 रुपये लूट लिया तथा नाजीम की जेब से 1000रु व उसका असल आधार कार्ड लुट कर ले गये।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही जिस पर प्रकरण संख्या 46 / 2024 धारा 394 भादस में दर्ज कर थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर  महानिदेशक पुलिस जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रह दो दिवसीय विशेष अभियान मे तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रार्थी द्वारा बताय गये आरोपीयो के हुलिये के अनुसार पलिस टीम लुट के अभियुक्तो की तलाश कर रही थी कि आज दिनांक 07.02.2024 को प्रार्थी के बताये हुलिये अनुसार तीन संदिग्ध व्यक्ति दो पल्सर बाईक पर सवार होकर जा रहे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पीछा कर खाण्डीओबरी लापा मोड पर घेरा देकर पकड कर डिटेन कर थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो उक्त तीनो आरोपियों ने लूट की वारदात करना कबूल किया तथा पुलिस टीम द्वारा लुट में प्रयुक्त दो पल्सर बाईक को आरोपीयो से बरामद की गयी।

पुलिस टीम द्वारा उन तीनो आरोपीयो द्वारा पूर्व में हाईवे पर की गयी लूट की घटना का भी खुलासा किया जा रहा है तथा महानिदेशक पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में थाना स्तर पर टीमो का गठन किया जाकर थाने के लम्बे समय से चल रहे फरार 5 स्थाई वारण्टीयर एवं 05 वारण्टीयरो को भी गिरफ्तार किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal