Chittorgarh:नाबालिग बालिका का अपहरणकर्ता गिरफ्तार


Chittorgarh:नाबालिग बालिका का अपहरणकर्ता गिरफ्तार 

बालिका गुजरात से दस्तयाब

 
kidenapper arrest

चित्तौड़गढ़ 7 जून 2025। नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले अपहरण कर्ता को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वही बालिका को गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों को सिपुर्द किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 19 मई को निम्बाहेड़ा कोतवाली के निम्बाहेड़ा में शमशान घाट के पास निवासी राकेश भील एक नाबालिग बालिका को अपहरण कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। 

एएसपी सरिता सिंह के निर्देंशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीना पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, अंबा लाल, कानि. प्रमोद कुमार, हेमन्त कुमार, स्नेहलता व इन्द्रा द्वारा अनुसन्धान के दौरान संदेहियों से पूछताछ कर एवं तकनीकी साक्ष्य का बारीकी से विश्लेषण कर नाबालिग अपहृता को मय अपहरणकर्ता के साथ जिला कच्छ गुजरात से सकुशल दस्तयाब किया जाकर आरोपी जवाद दरवाजा हाल काला बापजी, इट्टो के भटो के पास निम्बाहेड़ा निवासी 20 वर्षीय राकेश पुत्र जमनालाल भील को पोक्सो एक्ट व जे जे एक्ट की धाराओ में गिरफ्तार किया गया। जिससे प्रकरण में अनुसन्धान जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal