उदयपुर 1 मार्च 2025। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने महज तीन घंटे में अपहरण के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी तीन ज़िलों उदयपुर, डूंगरपुर और सलूंबर में वांछित था।
घटना का विवरण
28 फरवरी 2025 को जोयाखान पुत्र अहमद अली निवासी मुखर्जी चौक, चुडिघरों का मोहल्ला गिर्वा उदयपुर (वर्तमान निवासी अजमेरी मोहल्ला खेरवाड़ा) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह किन्नर समाज से है और अपनी गुरु भंवरी बाई के साथ अजमेरी मोहल्ला खेरवाड़ा में रहती है।
रिपोर्ट के अनुसार किन्नर समाज की एक अन्य सदस्य अंजली उर्फ शांतिलाल का समाज में विवाद हो गया था, जिसके चलते भंवरी बाई ने उसे समाज से निकाल दिया था। 28 फरवरी की सुबह करीब 7:30 बजे अंजली उर्फ शांतिलाल अपनी पत्नी सोनिया फनात, रमीला पत्नी लक्ष्मण, मंजु बाई और संजु बाबा के साथ एक इको कार (RJ 31 N 4602) में आए और जबरन घर में घुसकर महेंद्र उर्फ मनीषा को खींचकर कार में डालकर ले गए।
तीन घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए खेरवाड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण संख्या 51/2025 धारा 140 (3), 333, 189 (2) बीएनएस में दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस टीम के प्रयासों से मात्र तीन घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी पहचान रमीला पत्नी लक्ष्मण निवासी कारछा थाना खेरवाड़ा, सोनिया पत्नी शांतिलाल उर्फ अंजली फनात निवासी पालवाड़ा झावरमाता ज़िला डूंगरपुर,अंजली उर्फ शांतिलाल पुत्री बाबुलाल फनात निवासी पालवाड़ा थाना सदर जिला डूंगरपुर के रूप में की गई है।
अंजली उर्फ शांतिलाल पर पहले से कई मामले दर्ज
गिरफ्तार ट्रांसजेंडर आरोपी अंजली उर्फ शांतिलाल तीन ज़िलों उदयपुर, डूंगरपुर और सलूंबर में वांछित था। पूर्व में यह तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों से सोना ठगने और फरार होने के मामलों में भी शामिल रहा है। यह आरोपी थाना आसपुर (डूंगरपुर) और थाना सेमारी (सलूम्बर) में वांछित था तथा थाना पहाड़ा (उदयपुर) में स्थायी वारंटी था। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal