6 लाख के की नकली नोट मामले का सरगना जावरा से गिरफ्तार


6 लाख के की नकली नोट मामले का सरगना जावरा से गिरफ्तार

तीन दिन पहले नाश्ते का ठेला लगाने वाले के पास से छह लाख के नकली नोट बरामद किये गए थे  

 
6 लाख के की नकली नोट मामले का सरगना जावरा से गिरफ्तार
वसीम ने अब तक की पूछताछ पर सद्दाम व आमीन को उपलब्ध कराये गये 06 लाख रूपये के नकली नोट कोटडा छावनी में ई मित्र संचालक अमित कुमार पिता गटटुलाल के सहयोग से तैयार करना स्वीकार किया है

उदयपुर 20 नवंबर 2020। तीन दिन पहले 17 नवंबर को शहर के अम्बामाता पुलिस थाना ने सज्जन नगर रोड पर हिन्द पराठा सेंटर पर काम करने वाले ठेला संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से छह लाख के नकली नोट बरामद किये थे, अब इस मामले में स्पेशल पुलिस टीम ने नकली नोटों के कारोबार करने वाले मुख्य सरगना वसीम को मध्यप्रदेश के जावरा से गिरफ्तार किया है।  

उल्लेखनीय है तीन दिन पहले 17 नवंबर को पुलिस थाना अम्बामाता द्वारा स्पेशल पुलिस टीम के सहयोग से 06 लाख रूपये के 500-500 रूपये के नकली नोट बरामद कर सद्दाम खां पिता रफीक खां व आमीन उर्फ सोनू पिता नसीम खान निवासी कोटड़ा छावनी हाल लाल मगरी थाना अम्बामाता उदयपुर को गिरफतार किया गया था। जिस पर प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी सूरजपोल के जिम्मे करने से अनुसंधान अधिकारी द्वारा दोनों से नकली नोटो के सम्बन्ध में गहन पूछताछ एवं मुख्य अभियुक्त वसीम खान के पता ठिकानो की जानकारी हेतु दिनांक 18.11.2020 को माननीय न्यायालय में पेश कर अभियुक्तों का 04 दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाशचन्द्र विश्नोई द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये बडी मात्रा में बरामद नकली नोटों के कारोबार में संलिप्त सभी अभियुक्तों को अविलम्ब गिरफतार करने के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अति.पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल स्वरूप मेवाडा एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व व पश्चिम के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजपोल रामसुमेंर मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कोटड़ा व जावरा (एमपी) की तरफ टीम रवाना की गई। 

पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत करते हुये नकली नोटों को तैयार करवाने के पश्चात बाजार में प्रचलन करने के लिये उपलब्ध कराने वाले मुख्य सरगना वसीम पिता गुलाम अहमद अब्बास उम्र 23 वर्ष निवासी कोटडा जिला उदयपुर को जावरा ( एमपी ) में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। मुलजिम वसीम शातिर प्रवृति का अपराधी है , इसके खिलाफ पूर्व में भी मारपीट व छेडछाड के कुल 04 प्रकरण पूर्व में दर्ज है। 

वसीम ने अब तक की पूछताछ पर सद्दाम व आमीन को उपलब्ध कराये गये 06 लाख रूपये के नकली नोट कोटडा छावनी में ई मित्र संचालक अमित कुमार पिता गटटुलाल के सहयोग से तैयार करना स्वीकार किया है। वसीम से अब तक बाजार में प्रचलित किये गये नकली नोटों की संख्या के बारे में गहन पूछताछ जारी है।

इन पुलिस टीम का रहा विशेष सहयोग 

ओमवीर सिंह हैड कानि.373, प्रवीण कुमार कानि. 2536 थाना सूरजपोल, करतार सिंह कानि. 1198 थाना अम्बामाता व मनमोहन सिंह 1031 डीएसटी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal