लसाडिया हत्याकांड का खुलासा, पत्नी निकली मास्टरमाइंड


लसाडिया हत्याकांड का खुलासा, पत्नी निकली मास्टरमाइंड

24 घंटे में खुलासा

 
police station lasadiya

सलूंबर जिले के लसाडिया थाना क्षेत्र में 25 सितंबर 2024 को एक व्यक्ति की गला रेत कर की गई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक की पत्नी ही इस हत्या की मास्टरमाइंड निकली है।

दरअसल 24 सितंबर की रात करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली कि घाटा लालपुरा वन नाके के पास एक शव पड़ा है। थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने तुरंत एसपी को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान 35 वर्षीय देला मीणा के रूप में हुई, जो पिछले 5-6 दिनों से घर पर था। 

मृतक के पिता रगला मीणा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा घर से निकला था लेकिन लौटकर नहीं आया। बाद में उनकी भतीजी ने उसका शव सड़क किनारे पाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शव का पोस्टमॉर्टम कराया। सीडीआर और अन्य तकनीकी जानकारी का विश्लेषण करने के बाद, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 1. सीता मीणा (मृतक की पत्नी), 2. आलुराम मीणा (मृतक का साढ़ू), 3. लालु राम मीणा (मृतक का भाई)

जांच में यह सामने आया कि सीता मीणा और मृतक के भाई लालुराम के बीच पिछले 6-7 वर्षों से अवैध संबंध थे और दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। मृतक देला इस संबंध के रास्ते में आ रहा था, इसलिए सीता ने आलुराम को 60,000 रुपये में हत्या के लिए सुपारी दी। इसके बाद आलुराम ने मृतक को धरियावद बुलाया और वहां सुनसान जगह पर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है और मामले की गहनता से जांच जारी है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal