पैंथर ने किसान की ली जान


पैंथर ने किसान की ली जान 

खेत पर कर रहा था फसल की रखवाली , तभी किया हमला 

 
Leopard Attack , farmer killed

घटना के बाद ग्रामीणों में है भय का माहौल 

 उदयपुर,09.04.23 - शहर के नजदीक बड़गांव क्षेत्र के पालड़ी गांव  में एक ग्रामीण पर एक पैंथर ने हमला कर उसकी जान ले ली। 

घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है जब गांव के रहने वाले एक किसान फतह सिंह खाना का कर अपने घर के पीछे मौजूद अपने खेत पर गेओं की कटाई के समबन्ध गए थे तभी उनपर एक पेंथर पर हमला कर दिया। पेंथर ने सब से पहले उनके गले पर हमला किया और उनकी सांसे रुकने पर उनका पेट चीरा और फिर उनका एक पैर भी खा लिया और मौके से फरार हो गया। 

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण इखट्टा हो गए और वन विभाग को घटना की जानकारी दी, ग्रामीणों द्वारा पीड़ित को हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मर्त घोषित कर दिया। 

घटना से नाराज ग्रामीणों का कहना है की पिछले 3 साल से एक पेंथर का जोड़ा इस क्षेत्र में सक्रीय है और इन सालों में उसने कई बार मवेशियों का शिकार भी किया है और इसको लेकर ग्रामीणों प्रशासन से इसको लेकर कार्यवाही करने की मांग भी की है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई , इसके चलते खौफ के साए में जीना पद रहा है, और शनिवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। 

ग्रामीणों ने इसको लेकर मृतक फतह सिंह के परिवार के लिए उचित मुआवजे और पैंथर को जल्द पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की है। 

घटना कर्म :

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक फतह सिंह एक किसान थे वह अपने घर पर रात का खाना खा कर पाने घर के पीछे खेत में राखी कटी हुई गेहों की फसल को देकने के लिए अपने खेत पर गए तभी वहां मौजूद पेंथर ने उनपर हमला कर दिया।   

इस मामले को लेकर अब वन विभाग रविवार को पालड़ी गांव में पेंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal