उदयपुर 27 जनवरी 2025। योगेश गोयल द्वारा अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा एवं वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में थाना खेरोदा की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। गणतंत्र दिवस के मौके पर हाईवे मोबाइल-1 के ड्युटी ऑफिसर महेन्द्र सिंह और उनकी टीम द्वारा नाकाबंदी शुरू की गई।
इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक, जिसका नंबर आरजे 34 जीए 5282 था, होटल स्वागत के पास हाईवे नंबर 48 पर आता हुआ नजर आया। ट्रक को रोकने पर चालक वाहन से कूदकर भाग गया, लेकिन खलासी साइड में बैठे व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम भीमराज निवासी अमर कुंवा, थाना राणपुर, जिला कोटा बताया।
भीमराज ने बताया कि ट्रक में अवैध शराब भरी हुई है और चालक का नाम दिनेश है, जो शराब सवाईमाधोपुर से लेकर आ रहा था। इसके अलावा, शराब को एक कार से एस्कोर्ट किया जा रहा था, जिसमें राजु और सतु उर्फ सत्यनारायण शामिल थे।
शराब की पेटियों की गिनती करने पर 809 पेटियां राजस्थान निर्मित वोदका और व्हिस्की की पाई गईं, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal