कुख्यात शराब तस्कर भरत डांगी सहित डकैती के मामले मे 13 साल से फरार 3 ईनामी अपराधी गिरफ्तार


कुख्यात शराब तस्कर भरत डांगी सहित डकैती के मामले मे 13 साल से फरार 3 ईनामी अपराधी गिरफ्तार 

भूपालपुरा पुलिस थाना की कार्यवाही 

 
arrest

कुख्यात शराब तस्कर भरत डांगी सहित डकैती के मामले मे 13 साल फरार 03 ईनामी अपराधियों को भूपालपुरा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भुषण यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर वाछित तथा भगौडे अपराधियों की धरपकड का विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत एडिशनल एसपी सिटी अनंत कुमार व डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत के निर्देशन में थानाधिकारी थाना भूपालपुरा भरत योगी थाने की टीम एवं स्पेशल टीम उदयपुर की सयुक्त टीम द्वारा आज कार्यवाही की गई। 

गौरतलब है की थाना मुण्डावर जिला अलवर के प्रकरण संख्या 319/2009 मे 13 साल से फरार डकैती ईनामी अपराधी भरत उर्फ भुरालाल पिता उदाजी डांगी निवासी रख्यावल थाना डबोक, मोहनलाल पिता कुका डांगी निवासी रख्यावल थाना डबोक, बाबुलाल पिता देवीलाल डांगी निवासी मन्द्रोली थाना डबोक जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया।

भरत उर्फ भुरालाल के विरुद्ध हत्या, डकैती, शराब तस्करी के लगभग 50 से अधिक प्रकरण दर्ज है। भरत उर्फ भुरालाल, गुजरात राज्य में भी लगभग 10-15 प्रकरणो मे वांछित हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal