उदयपुर में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला


उदयपुर में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला

तस्कर भाग निकले, एक को मौके पर गिरफ्तार किया गया
 
Smugglers Attack Udaipur Police Team During Liquor Smuggling Crackdown | Kherwada Crime News

उदयपुर 24 अक्टूबर 2025। उदयपुर में अवैध शराब तस्करी को रोकने गई पुलिस टीम पर तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस की बोलेरो पर कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन टीम के जवानों ने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। जानकारी के अनुसार, उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम प्रभारी एएसआई विक्रम सिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल गणेश सिंह, जगदीश, हितेंद्र सिंह, कांस्टेबल शक्ति सिंह और बोलेरो चालक कृष्णकुमार के साथ 22 अक्टूबर को अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए रवाना हुई थी।

टीम झाड़ोल, फलासिया होते हुए खेरवाड़ा पहुंची, जहां सूचना मिली कि मोथली मोड पोगरा स्थित शराब की दुकान से चौपहिया वाहनों में शराब की तस्करी की जा रही है।

टीम ने मौके पर निगरानी शुरू की तो ठेके से दो कारें निकलीं। पुलिस ने सरकारी बोलेरो लगाकर दोनों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एक कार तेज गति से निकल गई, जबकि क्रेटा कार चालक ने पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए साइड में कूदकर खुद को बचाया। दोनों कारों के आगे एक बाइक एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसे रोकने की कोशिश की गई। बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति पकड़ा गया, जबकि चालक मौके से भाग गया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम सुनील टेलर पुत्र मोतीलाल चौहान निवासी गंदोली, खेमली, डबोक बताया।

पूछताछ में उसने बताया कि बाइक सवार ठेके का सेल्समैन है और दोनों ने मिलकर शराब के ठेके के पीछे बने टिन शेड में दो कारों में 56 पेटियां अंग्रेजी शराब की भरी थीं।

आरोपी ने बताया कि ये शराब गुजरात भेजी जानी थी। वाहनों का मालिक नरेश मीणा निवासी सातसगड़ा बताया गया है, जबकि क्रेटा कार चलाने वाला व्यक्ति सोमा नाम का बताया गया। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags