सब्जियों के केरट के नीचे ले जाई जा रही 5 लाख रुपए की शराब जब्त


सब्जियों के केरट के नीचे ले जाई जा रही 5 लाख रुपए की शराब जब्त  
 

पिकअप चालक गिराफ़तार 
 
illegal liquor

सलूंबर जिला पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टास्क फाॅर्स ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को अवैध शराब जब्त की। धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा उनकी टीम व डीएसटी टीम द्वारा शराब की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक पिकअप वाहन जिसमे कुल 115 कार्टुन अवैध  शराब भरी हुई थी जिसकी अनुमानित मार्किट रेट लगभग 5 लाख रूपये की बताई हजा रही है को जब्त किया। साथ ही पुलिस ने पिकअप चालक आरोपी संजय सिंह उम्र 20 साल निवासी सीकर को गिरफ्तार किया।

दरअसल 6 अगस्त 2024 को सुबह करीब 8 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक पिकअप मे अवैध अग्रेजी शराब भरी हुयी सलूंबर  की तरफ से आ रही है एवं झल्लारा होते हुवे आसपुर की तरफ जा रही है, सुचना पर मुताबिक एसएचओ झल्लारा पीस्टल एसएलआर मय 5 राउण्ड के सरकारी जीप व चालक के और अपनी टीम के साथ थाना झल्लारा के सामने नाकाबन्दी शुरू की। 

Sp Salumbar Arshad Ali ने बताया की दौराने नाकाबन्दी समय सुबह करीब 10.45 पर एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप को हाथ का ईशारा देकर रूकवाया। बोलेरो पिकअप जिसमे बैठा एक व्यक्ति पिकअप को चला रहा था पिकअप चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम संजय सिंह होना बताया। पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप के पिछे बॉडी के अन्दर उपर हरी सब्जी भरने के खाली प्लास्टिक के केरेट पाये जिनको हटाकर देखा तो एक हरे रंग के तिरपाल के निचे अलग अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब कार्टन होना पाया गया। जिस पर पिकअप चालक से इस शराब के वेद्य कागजात के बारे में पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दे सका । 

Sp के मुताबिक जब्त की गई पिकअप के अन्दर अलग अलग ब्राण्ड रखी अंग्रेजी शराब के कार्टन को पिकअप से पुलिस जाब्ता की सहायता से बाहर निकाल का कर गिनती की गई तो अंग्रेजी शराब की officer's choice classic whisky 180 ML के पव्वे के 18 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 48 पव्वे कुल 864 पव्वे, white lace vodka orange flavour 180 ML के पव्वे के 42 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 48 पव्वे कुल 2016 पव्वे, KINGHFISHER SUPER STRONG PREMIUM BEER 500 ML के टीन के 55 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 24 टीन कुल 1320 टीन कुल 115 कार्टुन अंग्रेजी शराब होना पाया गया। सभी शराब के कार्टुन के अन्दर रखे पव्वों व बीयर पर फोर सेल इन राजस्थान लिखा हुआ पाया गया। पिकअप चालक द्वारा अवैध शराब तस्करी का करने को लेकर  धारा 19 / 54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया गया और उस से इस पुरे गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है ।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal