उदयपुर , 4 दिसंबर 2024 - थाना गोवर्धनविलास पुलिस ने फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों के साथ लूट की 08 वारदातों को सुलझाते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पॉवर बाइक भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल लूट की घटनाओं में किया गया था।
पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा की देखरेख में, गोवर्धनविलास थाना प्रभारी भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राकेश कुमार और अजीत कुमार हैं, जो सलूम्बर और उदयपुर जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को निशाना बनाती थी, जो लोन की किश्तें लेकर ग्रामीण इलाकों से लौट रहे होते थे। आरोपित पहले फाइनेंस कर्मचारियों की रैकी करते थे और फिर हाईवे पर सुनसान स्थानों पर उन्हें रोककर मारपीट कर लूटपाट करते थे। इस गैंग ने कुल 08 लूट की वारदातों को अंजाम दिया, जिनमें लाखों रुपये की रकम लूटी गई।
गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर निम्नलिखित घटनाओं को अंजाम दिया:
16 फरवरी 2024 को आरबीएल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 72,000 रुपये की लूट
16 मार्च 2024 को आरबीएल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 98,000 रुपये की लूट
23 मई 2024 को भारत फाइनेंस लिमिटेड के कर्मचारी से 88,000 रुपये की लूट
26 जुलाई 2024 को भारत फाइनेंस लिमिटेड के कर्मचारी से 79,000 रुपये की लूट
4 अक्टूबर 2024 को इंडिया क्रेडिट कंपनी के कर्मचारी से 1,90,000 रुपये की लूट
22 नवंबर 2024 को इक्वीटास स्माल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1,08,000 रुपये की लूट
27 नवंबर 2024 को केडीट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के कर्मचारी से 78,000 रुपये की लूट
1 अक्टूबर 2024 को 5 एम.एफ.जी. इंडिया क्रेडिट फाइनेंस के कर्मचारी से 1,50,000 रुपये की लूट
पुलिस ने अब तक गिरफ्तार आरोपियों से और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद जताई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों का तरीका वारदात भी बेहद शातिराना था। वे पहले फाइनेंस कर्मचारियों की रैकी करते थे और फिर सुनसान जगहों पर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करते थे। इस दौरान वे पॉवर बाइक का भी इस्तेमाल करते थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal