फाइनेंसकर्मियों से लूट करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
12 वारदातों का खुलासा
उदयपुर 30 जुलाई 2025। शहर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी अविनाश मीणा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अविनाश मीणा निवासी पालपादर, थाना बिछीवाड़ा, जिला डूंगरपुर पर ₹5,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
इससे पहले दिसंबर 2024 में इसी गिरोह के तीन आरोपी अजीत कुमार मीणा, राकेश कुमार मीणा और नवीन मीणा को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने कुल 12 लूट की वारदातों का खुलासा किया है, जो गोवर्धन विलास, टीडी, ऋषभदेव, परसाद, झाड़ोल, जावरमाइंस व सराड़ा थाना क्षेत्रों में हुई थीं।
यह गिरोह ग्रामीण क्षेत्रों में लोन की किश्तें वसूलने वाले फाइनेंसकर्मियों को निशाना बनाता था। 15 जुलाई 2024 को देव फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ₹20,000 की नकदी लेकर काया हाईवे से उदयपुर लौट रहा था, तभी चरण कंपनी के पास तीन बदमाशों ने उसे मारपीट कर रूपयों से भरा बैग लूट लिया। इस मामले में थाना गोवर्धनविलास में धारा 304 (2) व 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ व थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थलों के आस-पास लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की और लगभग 100 किलोमीटर क्षेत्र में मोबाइल टावर डेटा का विश्लेषण कर संदिग्धों को चिह्नित किया।
जांच के दौरान संदिग्धों से मनोवैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की वारदातें करना स्वीकार किया।
मुख्य आरोपी अविनाश मीणा की गिरफ्तारी के साथ ही यह गिरोह अब पूरी तरह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है, जिससे लूट की राशि की बरामदगी और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
