वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार


वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

सवीना थाना पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार  

 
thug arrest

उदयपुर 31 जनवरी 2024 । शहर के सवीना थाना पुलिस ने वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी कर पैसे ऐंठने वाले आरोपी को  गिरफ्तार किया।

दरअसल दिनांक 26 जनवरी को पीड़ित शिवराजसिंह पिता शम्भुसिंह राव उम्र 24 साल निवासी खरदेवला पुलिस थाना बडी सादडी जिला चितोडगड हाल 17 राम विहार एकलिंग पुरा पावर हाउस के सामने, हर्ष वाटिका के पास उदयपुर ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी की वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर दिनांक 16 दिसम्बर को दैनिक भास्कर में एक ऐड आया था तथा उसके नीचे मोबाईल नम्बर दिये गये थे। जिस पर पीड़ित ने सम्पर्क किया तो वन विभाग में नौकरी, ट्रेनिग, बदूंक लाईसेंस के नाम पर एक अन्य महिला के साथ मिलकर मोबाईल के जरिये करिब 2,17000/ रूपया हडप लिये।

पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले की जांच रघुवीरसिंह ASI द्वारा प्रारम्भ किया गया। घटना की गम्भीरता देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भुषण यादव द्वारा इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये। सवीना थाना अधिकारी फूलचन्द टेलर द्वारा टीम गठित की जाकर आरोपी की तलाश करने के निर्देष प्राप्त हुए।

SHO फूलचन्द टेलर द्वारा टीम का गठन किया गया जिस पर टीम के प्रयासो से गहनता से आरोपी की तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा मुखबिर तन्त्रों व तकनीकी संसाधनों, CCTV Footage, Mobile IEMI Searching  की मदद से आरोपी की तलाश की जिस पर Mobile IEMI के आधार पर आरोपी भगवानदास साहु पिता नौरतमल साहु उम्र 48 साल निवासी प्रेमनगर मामा की दूकान फायसागर रोड पुलिस थाना गंज जिला अजमेर हाल मकान नम्बर 806 हनुमान विहार बीके कॉल नगर पुलिस थाना किशनगंज जिला अजमेर को डिटेन कर पूछताछ की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से फर्जी वन विभाग का फॉर्म, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल्स जब्त किये गये तथा प्रार्थी द्वारा हडपी गई राशि को आरोपी के बैंक खाते में पड़ी होने से उसके बैंक खाता फ्रीज़ कराया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal