20 लाख की साईबर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में


20 लाख की साईबर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में

बिहार से किया गिरफ्तार 

 
arrest

उदयपुर।  शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के खिलाफ बाड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के साथ 20,8000 रूपए की ठगी करने के आरोप में एक 22 वर्षीय आरोपी को नालंदा, बिहार सें गिरफ्तार किया हैँ।

दरअसल 31.03.2024 को प्रार्थी सत्येन्द्र दवे निवासी न्यू मंगलम कॉम्पलैक्स शोभागपुरा उदयपुर राज प्राधिकृत हस्ताक्षर कर्ता मै वण्डर सीमेन्ट लि० फतेहपुरा उदयपुर ने रिपोर्ट दी कि  30-3-2024 को कम्पनी के स्थाई ग्राहक  रामनिवास  निवासी ग्राम बागोट तह० परबतसर, नागौर में अपनी स्कुल भवन निर्माण के लिए सीमेन्ट बैग की आवश्यकता होने से उन्होने वण्डर सीमेन्ट के dealer से सम्पर्क किया तो उनके रेट ज्यादा लगने की वजह से उन्होने online जानकारी की तो online form पर वण्डर सीमेन्ट सम्लायर के नाम से एक नम्बर 8872752576 की जानकारी मिली तो रामनिवास जी ने उक्त नम्बर पर अपने मोबाईल न० 8766643953 से बात की तो उक्त व्यक्ति ने किसी पवन मिश्रा से बात करने का कहा तो रामनिवास ने उस व्यक्ति पवन मिश्रा से उसके मो० न० 8910409770,8910409770 पर बात की तो पवन मिश्रा ने 201 प्रति बैग कम करके उसको रेट बता दी जिस पर  रामनिवास से बैक खाता की जानकारी मांगी तो पवन मिश्रा ने बैंक ऑफ इण्डिया शाखा अंधेरी ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र का खाता दिया गया जिस पर रामनिवास जी के द्वारा अपने एसबीआई खाते से जरिये चैक से RTGS उक्त पवन मिश्रा के बताये गये खाते में 208000 /- रूपये (बीस लाख आठ हजार रूपये) जमा करवा दिये व और शेष राशि के लिए रेट कम करवाने हेतु बातचीत चालू रही। उक्त व्यक्ति पवन मिश्रा ने वण्डर सीमेन्ट लिमीटेड जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी के ब्राण्ड नाम का दुरुपयोग कर कम्पनी व उसके सम्मानित ग्राहक के साथ धोखाधडी की है इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। 

प्रतिष्ठित कम्पनी के ब्राण्ड नाम का दुरुपयोग को देखते हुए एसपी उदयपुर  योगेश गोयल द्वारा प्रकरण का त्वरित खुलाशा करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। राजीव उर्फ रवी गठित टीम द्वारा तकनिकी माध्यम से वांछित अपराधी के बैक खातों की डिटेल व सीडीआर प्राप्त की गई। इसके बाद साईबर सेल की सहायता से वांछित आरोपी की तलाश हेतु टीम को नालन्दा बिहार रवाना किया गया। 

गठित टीम द्वारा नालन्दा बिहार पहुचकर आरोपी राजीव कुमार चौधरी निवासी पलनी नालन्दा बिहार के घर पर दबिश देकर आरोपी को डिटेन कर पुछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने वण्डर सीमेन्ट लिमीटेड के ब्राण्ड नाम का दुरुपयोग कर कम्पनी व उसके सम्मानित ग्राहक के साथ 208000 रु की साईबर धोखाधडी करना स्वीकार किया गया व आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाईल फोन को जब्त किया जाकर बाद पुछताछ आरोपी  राजीव  को गिरप्तार किया । आरोपी से अग्रिम अनुसंधान जारी है।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal