महिला को जान देने पर मजबूर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
थाना सविना की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर 23 जून 2025 । शहर के सविना थाना क्षेत्र में महिला को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 19 जून 2025 को उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके पुत्र ने देखा कि एक सिल्वर रंग की अल्टो कार उनके मकान के पास आई थी, जिसमें शक्ति सिंह नामक व्यक्ति सवार था। शक्ति सिंह बार-बार हॉर्न बजाकर उसकी पत्नी को फोन कर मिलने के लिए बुला रहा था। मना करने पर वह उसे धमकाने लगा। इस मानसिक उत्पीड़न और डर के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली।
थाना सविना में प्रकरण संख्या 263/2025 अंतर्गत धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा एवं वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रभारी राव अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी शक्ति सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी अखैपुर थाना झल्लारा जिला सलूंबर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शक्ति सिंह मृतका को बार-बार पीछा करता था और उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते महिला को आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
