उदयपुर 24 अक्टूबर 2025 - ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को वारदात के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उसका पति वालाराम पिता सुकाराम निवासी हिमावा फली घरट अपने दोस्त सुरेश पिता तेजाराम के साथ मोटरसाइकिल से उसके मायके तेजावास गया था। वहां दोनों घर के बाहर चारपाई पर बैठकर बात कर रहे थे।
बातचीत के दौरान सुरेश ने मालवा का चौरा चलने की बात कही, जिस पर वालाराम ने रात ज्यादा हो जाने की वजह से मना कर दिया।
इसी बात से नाराज होकर सुरेश ने गाली-गलौच करते हुए अपने कपड़ों में छिपाया हुआ चाकू निकाला और वालाराम के पीठ व पेट पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से वालाराम की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर आरोपी सुरेश पिता तेजाराम निवासी हिमावा फली घरट, थाना पिंडवाड़ा (जिला सिरोही) को 24 घंटे के भीतर डिटेन किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal