प्रेमिका की हत्या कर उसके ज़ेवर लेकर फरार प्रेमी गिरफ्तार


प्रेमिका की हत्या कर उसके ज़ेवर लेकर फरार प्रेमी गिरफ्तार 

दोनों प्रेमी प्रेमिका गुजरात के निवासी थे, उदयपुर में किराये के मकान में रहते थे 

 
arrest

उदयपुर 14 सितंबर 2024। अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके जेवर लेकर फरार हुए प्रेमी को हिरणमगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल आरोपी प्रकाश अपनी प्रेमिका भक्ति वाघेला को उसके घर से भगा कर उदयपुर लाया और हिरन मगरी इलाके गायत्री नगर में एक घर में किराए के कमरे में रह रहा था।  24 अगस्त 2024 की 22 वर्षीय भक्ति की लाश उसके किराए के कमरे में मिली थी और प्रकश वहां से गायब था। पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया और उसके परिजनो को उसकी मृत्यु की जानकारी दे दी। 

लेकिन जब अगले दिन भक्ति के परिजन उदयपुर पहुंचे तो उन्होंने प्रकाश पर भक्ति को बहला फुसला कर घर से भगाने और उसकी हत्या कर के फरार होने का आरोप लगते हुए उसके खिलाफ हिरन मगरी पुलिस को को रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट के आधार पर प्रकश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मोके से मृतका के सोने के जेवर भी गायब थे। मृतका के परिजनों का आरोप था की प्रकाश पहले से ही शादीशुदा था, उसके अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में भक्ति को फसाया और उदयपुर ले आया। 

इसी मामले में पुलिस प्रकश की तलाश कर रही थी और पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से मृतका के सोने के आभुषण (सोने की चैन, कान के टोप्स, नाक का कांटा एवं 2 अंगुठिया) 65 हजार रूपये नगद एवं फरार होने में उपयोग में ली गई स्कूटी बरामद कर लिए। 

थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया की आरोपी प्रकाश सोलंकी पूर्व में भी मामले में मृतका भक्ति वाघेला को भगा कर लेकर गया था । उस समय दोनो ने शादी कर ली फिर दोनो गांव गये तो आरोपी पूर्व  में शादी शुदा एवं तीन बच्चो का पिता होने से दोनो के परिवार जन शादी से खुश नही थे। 

जिस पर मृतका भक्ति वाघेला और अभियुक्त प्रकाश सोंलकीं ने राजीनामा कर अलग हो गए और अभियुक्त प्रकाश सोंलकीं ने भक्ति वाघेला को अलग होने के नाम पर 2.75 लाख रूपये दिये थे। उक्त रूपये देने पर प्रकाश सोंलकीं दुखी हुआ और भक्ति वाघेला को मारने की ठान लिया था फिर अलग होने के एक दिन बाद ही पुनः भक्ति वाघेला से सम्पर्क कर उदयपुर लेकर आया और किराये पर कमरा लेकर रहने लग गया। 

फिर भक्ति वाघेला को मारने की फिराक में उदयपुर शहर व मुम्बई में काफी जगहो पर घुमाने के लिए लेकर गया पर मारने का मौका नहीं मिला फिर हिरणमगरी सेक्टर 5 उदयपुर में किराये के मकान में रात्रि के समय में गला दबाकर मार दिया और भक्ति वाघेला के पहने हुए गहने निकाल व रूपये लेकर स्कूटी से फरार हो गया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal