पत्नी के मित्र की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार


पत्नी के मित्र की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

पत्नी डिंपल मीणा के जितेंद्र मीणा के साथ संबंधों से नाराज था
 
Murder accused arrested Hiran Magri police

उदयपुर, 18 मार्च 2025। पानेरियो की मादड़ी में दिन-दहाड़े हुए सनसनीखेज हत्याकांड मे उदयपुर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी नरसी मीणा को डूंगरपुर के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। 

 घटना का विवरण 9 मार्च 2025 को हिरणमगरी थाना क्षेत्र के पानेरियो की मादड़ी में किराये पर रहने वाले जितेंद्र मीणा (34), निवासी डूंगरपुर की उसके कमरे में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। 

मृतक और उसकी पत्नी डिंपल मीणा, दोनों नर्सिंगकर्मी थे और पिछले कुछ महीनों से यहां रह रहे थे। हत्या के दिन दोपहर 11 बजे पड़ोस में रहने वाली रीना मीणा ने तेज आवाजें सुनीं। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो एक व्यक्ति को कमरे से भागते देखा, जिसके पीछे डिंपल मीणा भी दौड़ रही थी। उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था। अंदर जाने पर जितेंद्र मीणा खून से लथपथ पड़ा मिला और पास में एक चाकू पड़ा था। 

इस सूचना पर हिरणमगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। 

आरोपी की गिरफ्तारी जांच में सामने आया कि आरोपी नरसी मीणा, डूंगरपुर का निवासी है और उसकी पत्नी डिंपल मीणा को लेकर मृतक जितेंद्र मीणा से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते नरसी मीणा ने जितेंद्र की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस टीमों को अहमदाबाद और डूंगरपुर भेजा गया, क्योंकि संदेह था कि आरोपी वहां छिपा हो सकता है।

होली के अवसर पर आरोपी के अपने गांव बोखला (डूंगरपुर) लौटने की गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने जंगलों में घेराबंदी कर नरसी मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का कारण प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी नरसी मीणा, अपनी पत्नी डिंपल मीणा के जितेंद्र मीणा के साथ संबंधों से नाराज था। इसी कारण उसने मौका पाकर जितेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और हत्या के बाद फरार हो गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags