उदयपुर 1 मई 2023। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने अपने फ्लैट को लड़कियों को किराए पर देकर उनके कमरों में स्पाई कैमरा लगाकर उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पर आरोप है कि उसने बोहरा गणेश मंदिर के पास स्थित पार्थ काम्प्लेक्स में अपना फ्लैट नंबर 401 कों लड़कियों को किराए पर देकर उनके कमरे में और बाथरूम में स्पाई कैमरे लगाकर इंटरनेट राउटर की मदद से अपने मोबाइल फोन में उनके क्रियाकलापों को देखा करता था।
पीड़ित लड़कियों द्वारा आरोपी राजेंद्र के खिलाफ प्रताप नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354ग और 509 और आईटी एक्ट की धारा 66ई,67, 67ए और SCST एक्ट की धारा 3(1) W ii 3 (2) (Va) के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू की और जांच पूरी होने के बाद 27 अप्रैल 2023 को आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण की प्रार्थिया / पीडिता पक्ष द्वारा पुलिस थाना प्रतापनगर पर रिपोर्ट पेश की गई कि बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्पलेक्स में स्थित फ्लैट नम्बर 401 को उनके द्वारा राजेन्द्र उर्फ राज पुत्र कन्हैयालाल निवासी लड्डो का मौहल्ला पुलिस थान बस्सी जिला चितौडगढ हाल- 407 वर्धमान कॉम्पलेक्स आई.सी.आई.सी.आई. कॉम्पलेक्स, नाथद्वारा जिला राजसमंद से किराये पर लिया गया था।
उक्त फ्लैट मालिक (राजेन्द्र उर्फ राज सोनी) के द्वारा किरायेदार लडकियों से फ्लैट में मरम्मत कराने के बहाने से उनके फ्लैट में नहीं होने का फायदा उठाकर फ्लैट के अंदर जाकर बाथरूम, बैडरूम में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों में स्पाई कैमरे (छोटी साईज) के लगाकर, किरायेदार लडकियों बाथरूम व बैडरूम के एकांतता के क्रिया-कलाप के वीडियों को फ्लैट में लगे इन्टरनेट राउटर के माध्यम से स्वयं के मोबाईल में ऑन लाईन देखा जाता था। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को 28 अप्रैल 2023 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 1 मई तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया जिसके दौरान पुलिस ने उसे इस मामले को लेकर गहनता से पूछताछ की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal