geetanjali-udaipurtimes

फर्जी सरकारी मोहर भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से पकड़ा

 | 

उदयपुर ,8 दिसंबर 2025 - सरकारी अधिकारियों की फर्जी मोहर भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार सवीना थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार उस शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन फिलपकार्ट माध्यम से कलेक्टर, एसपी, जज सहित विभिन्न सरकारी अधिकारियों की फर्जी मुहर भेज रहा था। घटना सामने आने के बाद जिला थाना अधिकारी अजय सिंह राव की टीम बनाई गई।

लगातार प्रयासों के बाद टीम ने आरोपी शौमिक वर्मा को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से फर्जी मुहरें बनाने में प्रयुक्त उपकरण – प्रिंटिंग मशीन, मुहर मशीन, मुहर मोल्ड और अन्य सामग्री जब्त की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी मधु वर्मा के नाम से मधु एंटरप्राइजेज फर्म चलाकर सरकारी अधिकारियों की फर्जी मोहरें ऑनलाइन बेच रहा था।

आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal