उदयपुर 24 जुलाई 2024। शहर के हिरण मगरी थाने के पानेरियो की मादड़ी और सविना इलाके में राह चलते लोगों पर कुछ दिन पहले चाकू से वार करने के मामले में सवीना थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने राह चलते लोगो पर चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला था। साथ ही इस घटना को लेकर की अलग अलग कयास लगाए जा रहे थे। एसपी योगेश गोयल ने बताया की हिरण मगरी इलाके में तीन लोगो चाकू से हमल करने से पहले आरोपियों ने सविना क्षेत्र में एक व्यक्ति को रोककर मारपीट कर मोबाइल लूट लिया था।
घटना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें बना मामले की जांच में जुटी तो सामने आया कि पर्वत नायक उर्फ लकी निवासी राजसमंद हाल सेक्टर 3 और मुकेश मेघवाल निवासी आकोला हाल हिरणमगरी जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन के आधार पर एक आरोपी पर्वत नायक उर्फ लकी को आकाशवाणी कॉलोनी प्रताप नगर से डिटेन किया और उसका साथी मुकेश मेघवाल भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार आरोपी पर्वत नायर उर्फ लकी ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके साथी मुकेश मेघवाल ने हिरणमगरी और सविना थाना क्षेत्र में गीतांजलि रोड पर राह चलते दो लोगों को रोककर चाकू से हमला कर दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन जब उनका किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था और उससे किसी तरह की प्राप्ति नहीं हुई तो आवेश में आकर राह चलते लोगों पर उन्होंने हमला कर दिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया की आरोपियों द्वारा रात्रि के समय में सुनसान जगह पर राह चलते लोगों को रोककर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देना था और जब कोई राहगीर विरोध करता तब उस पर चाकू से हमला कर देते। घटना में शामिल आरोपी मुकेश मेघवाल की अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal