गणगौर मेले में हुआ हादसा


गणगौर मेले में हुआ हादसा

करंट लगने से दूकानदार की मौत

 
Electric Shock Kherwara

उदयपुर 7 अप्रैल 2023 ।  ज़िले के खेरवाड़ा के कानपुर क्षेत्र में गुरूवार को लगे गणगौर मेले में एक दुकानदार की करंट लगने से मौत हो गई।

 मृतक दुकानदार अमृतलाल पुत्र शंकरलाल बांसवाड़ा जिला के आबापुरा का रहने वाला है। वह धूप से बचने के लिए बड़ी छतरी को खोलकर दुकान के आगे लगा रहा था। लोहे की छतरी खोलते वक्त वह 11 केवी के बिजली की लान को छू गई, जिससे छतरी के जरिए उसके शरीर में करंट पहुंच गया।

इससे वह मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गया। आसपास लोगों की मदद से उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को खेरवाड़ा हॉस्पिटल में पहुंचाकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी। बता दें की खेरवाड़ा उपखंड के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में कानपुर में हर साल गणगौर मेला लगता है। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास गांव के लोग पहुंचते हैं और सैकड़ों की संख्या में दुकान लगाई जाती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal