थ्रेशर में फंसकर कटने से एक वृद्ध की मौत


थ्रेशर में फंसकर कटने से एक वृद्ध की मौत 

उदयपुर के साकरोदा गांव में आज मंगलवार सुबह की घटना 

 
unknown dead body found

उदयपुर जिले के साकरोदा गांव में आज सुबह मंगलवार को सोहन सिंह देवड़ा जब अपने खेत पर क़ृषि कार्य में व्यस्त थे, तभी अचानक से सिंह का हाथ थ्रेशर मशीन में फंस गया और कुछ ही पलों में उनका पूरा शरीर मशीन में खींच गया और इसके टुकड़े हों गए।

घटना के बाद घर अफरातफरी का माहौल हों गया, और तुरंत घर वालों ने पुलिस कों इसकी सूचना दी।

घटना कों सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिसर मौके पर पहुंची और सोहन सिंह कों उदयपुर के एमबी चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स द्वारा मृत घोषित करने के बाद उनके शरीर कों मुर्दाघर में रखवाया गया और पोस्टमॉर्टम करवा कर घर वालों के हवाले कर दिया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal