geetanjali-udaipurtimes

लुटेरी दुल्हन से शादी करवा युवक से 8 लाख की ठगी

चार आरोपी गिरफ्तार, दुल्हन फरार
 | 

उदयपुर 9 अप्रैल 2025। ज़िले के खैरोदा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लुटेरी दुल्हन के जरिए बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। शादी के नाम पर युवक से 8 लाख रुपये और जेवरात हड़पने की वारदात में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दुल्हन फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पीड़िता सुमित्रा जाट, निवासी अमरपुरा खालसा खैरोदा ने 4 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति की 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी और वह अपने बेटे दीपक जाट की शादी के लिए चिंतित थी। इसी दौरान उसके पीहर का चचेरा भाई पप्पू लाल जाट शादी करवाने की बात कहकर रिंकू यादव, गुरु, प्रमोद और रंजीत को लेकर उसके घर आया।

इन लोगों ने रिंकू की बेटी से दीपक की शादी करवाने के लिए 8 लाख रुपये की मांग की। सुमित्रा ने शुरुआत में 2 लाख रुपये नकद दिए और बाकी रकम शादी के बाद देने की बात कही। 5 दिसंबर 2023 को दीपक की शादी रिंकू की बेटी से अमरपुरा में करवाई गई, जिसमें चांदी के पायजेब, मंगलसूत्र, कान के झुमके व टॉप्स जैसे जेवरात भी दिए गए।

शादी के बाद युवती करीब 10 दिन तक दीपक के साथ रही और फिर घर से रुपए और जेवर लेकर फरार हो गई। जब सुमित्रा ने लड़की को वापस भेजने की बात कही, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दिया और पैसे वापस करने का झांसा देने लगे।

पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनकी पहचान रंजीत शर्मा पुत्र बाबू शर्मा निवासी रामलीला मैदान एटा, प्रमोद पुत्र सत्यप्रकाश निवासी देव नगर दक्षिण फिरोजाबाद, संजीव शर्मा उर्फ गुरु पुत्र बच्चेलाल शर्मा निवासी ककरउ यदुवंश नगर, रिंकू यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी जेवड़ा मखनपुर फिरोजाबाद  के रूप में हुई है।

लुटेरी दुल्हन अभी भी फरार है और खैरोदा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है, और आगे की जांच जारी है।