रहमान कॉलोनी में व्यक्ति ने अपनी जीवनलीला समाप्त की


रहमान कॉलोनी में व्यक्ति ने अपनी जीवनलीला समाप्त की 

मृतक रियल एस्टेट कारोबारी था

 
unknown dead body found

उदयपुर के रहमानी कॉलोनी शास्त्री सर्किल के रहने वाले 47 वर्षीय ताहिर हुसैन ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

ताहिर के परिजनों ने बताया की घटना सोमवार शाम को हुई जब ताहिर के घर वाले बाजार गए हुए थे। कुछ देर बाद जब वो घर लौटे तो देखा को ताहिर फांसी के फंदे से लटका हुआ था। घर वालों ने पड़ोसियों को मदद से उसे नीचे उतार कर हॉस्पिटल ले कर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ताहिर रियल एस्टेट का बिजनेस करता था और घर के पास ही अपना ऑफिस चलाता था, सोमवार को घर वालों से कोई बात हुई थी जिसके बाद उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

पुलिस ने ताहिर के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर घर वालों को सौंप दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal