उदयपुर 20 जनवरी 2025 गुलाब बाग स्थित श्याम टूर एंड ट्रैवल्स की एक गाड़ी को किराए पर लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। 16 सितंबर 2024 को रोशन लाल जाटिया, निवासी छोटी सादड़ी, सरूपगंज, ने 24 घंटे के लिए ब्लैक स्कॉर्पियो (RJ27 UC 3648) किराए पर ली। उसने कहा कि उसे परिवार के साथ ओम बन्ना और आशापुरा माताजी के दर्शन के लिए जाना है।
गाड़ी लेकर वह ओम बन्ना और फिर जोधपुर गया। अगले दिन गाड़ी लौटाने की बात पर उसने पत्नी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। रात में उसने गाड़ी का जीपीएस निकाल दिया और मोबाइल बंद कर दिया।
आखिरी बार गाड़ी का लोकेशन निंबाली टोल प्लाजा (जोधपुर-पाली के बीच) पर देखा गया। इसके बाद से गाड़ी का कोई पता नहीं है। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी और गाड़ी की तलाश कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal