रेलवे ट्रेक के आगे कूदकर युवक ने दी अपनी जान


रेलवे ट्रेक के आगे कूदकर युवक ने दी अपनी जान

हादसे के पीछे पति-पत्नी के आपसी झगड़े की बात सामने आ रही है

 
railway track

उदयपुर 4 दिसंबर 2024। शहर के सवीना थाना क्षेत्र में बुधवार को गीतांजलि निजी हॉस्पिटल के सामने रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी।  हादसे में युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। राहगीरों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया। हादसे के पीछे पति-पत्नी के आपसी झगड़े की बात सामने आ रही है।

मृतक की पहचान पुष्कर कुमार गर्ग (34) निवासी कुराबड़ के रूप में हुई है। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि मृतक की परिजन की तरफ से मृतक की पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के आरोप लग रहे हैं लेकिन हमें अभी तक परिजनों की ओर से​ इस तरह की लिखित रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के कारणों की जांच की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल में रखवाया है।

चाचा का लड़का बोला-पत्नी और उनके परिवार वाले करते थे परेशान

युवक कपिल गर्ग ने बताया कि मृतक पुष्कर गर्ग मेरे ताऊजी का लड़का है। पुष्कर को उनकी पत्नी की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था। पत्नी के परिवार वाले पुष्कर पर फर्जी केस करके उन्हें टॉर्चर कर रहे थे। पत्नी अलग अपने मायके रहती थी, ऐसे में वे कई बार उसे वापस घर लाने का प्रयास कर रहे थे। इसी की वजह से वे तनाव में थे और ये कदम उठा लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal