Road Accident में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत


Road Accident में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत 

घटना के बाद राहगीरों ने पहुँचाया हॉस्पिटल 

 
Road Accident at Pratapnagar

उदयपुर, 11.1.24  - दो दिन पूर्व Pratapnagar police station circle  में सड़क हादसे में घायल हुए युवक की दौराने इलाज गुरुवार को हॉस्पिटल में मौत हो गई।   

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के Pratapnagar police station circle के Madri इलाके में दो दिन पहले अपने घर लौट रहे युवक दीपक लखारा को New RTO Road  पर तेज गति से आ रही Mini Truck ने चपेट में ले लिया , घटना के दौरान पीड़ित दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे राहगीरों द्वारा इलाज के लिए Maharana Bhopal Government Hospital  भर्ती करवाया गया था जिसने  गुरुवार को इलाज के दौरान  डैम तोड़ दिया । 

दरअसल दो दिन प्रतिदिन की तरह  मृतक दीपक नौकरी के बाद रात्रि को घर लौट रहा था, तभी  New RTO Road पर Mini Truck की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।  मृतक के शव का Postmortem  करवा पुलिस ने उसके शव को उसके घर वालों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal