उदयपुर 27 अगस्त 2024। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा दो कार सवारों के खिलाफ उसका अपहरण करने, उसके साथ मारपीट करने और उस से जबरन ऑन लाईन 2 लाख रूपए अन्य खातो में ट्रांसफर करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मनोज जोशी निवासी गली नम्बर 4 समर्पित काम्पलेक्स ने मामला दर्ज करवाया कि वह 25 अगस्त को दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच अपने घर समर्पित काम्पलेक्स नवरत्न उदयपुर से अपने आफिस की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सेलिब्रेशन माल के सामने सर्विस रोड पर बीच पहुंचा रास्ते मे एक स्कोर्पियो गाड़ी खडी थी। जिसमे से 2 युवक उतरे और उनमे से एक ने किसी से बात करने के लिए उस से फोन मांगा। ज़ब इसने फोन देने से मना किया तो उसे जबरदस्ती गाडी मे खीच लिया और उसकी गाडी मे सारे काले कांच थे और उस पर जाली लगी हुई थी और म्युजिक तेज चल रहा था ।
पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया की गाडी मे आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करने लगे और उसके बैंक के एटीएम कार्ड भी ले लिए और पिन पूछकर ईसवाल हाईवे पर बैक एटीएम में पैसा निकालने के लिए गए।
हालांकि पीड़ित ने गलत पिन दे दिया, जिससे वे पैसा नहीं निकल पाए। गलत पिन नंबर पता चलने पर दोनों में एक आरोपी ने उसके साथ फिर मारपीट की। उन्होंने उस से मोबाईल पासवर्ड भी मांगे, उसने मोबाईल का पासवर्ड देने से इंकार किया तो आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। बाद में उसने फोन का पासवर्ड बताया तो उन्होने 2 लाख रूपए अलग- अलग टुकडो मे ट्रांसफर कर लिए और कैश 4500 भी ले लिए। इसके बाद उसे शाम को छः बजे ईसवाल हाईवे पर उतार कर भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal