आपसी झगडे में अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या


आपसी झगडे में अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या

शहर के सूरजपोल खटीकवाड़ा की बीती रात सवा दस की घटना 

 
murder in surajpole khatikwada

उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में मंगलवार बीती रात हुए आपसी झगड़े में एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। गंभीर घायल युवक को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। 

घटना शहर के  सूरजपोल स्थित खटीक वाड़ा क्षेत्र में रात करीब 10:15 बजे की है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के तुरंत बाद सूचना पर एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीएसपी शिप्रा राजावत, सूरजपोल थाना सीआई दलपत सिंह और धानमंडी सीआई सुबोध जांगिड़ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस मौका स्थल पर ही जांच में जुटी रही।

सूरजपोल थाना पुलिस के अनुसार कांकरोली हाल मीना पाड़ा नेहरू बाजार निवासी 20 वर्षिय रोहित पुत्र विजय सिंह अपने साथी के साथ सूरजपोल खटीकवाड़ा में लालीबाई के मकान पर शराब लेने पहुंचा। शराब लेने के बाद दोनों वहीं शराब पीने लगे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर आपसी बहस शुरू हो गई। जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई बदल गई।

साथी ने जेब से चाकू निकाला और रोहित के सीने में 4 से 5 वार कर दिए। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने रोहित को तुरंत एमबी सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हालाँकि राज्य सरकार द्वारा 8 बजे शराब की दुकानें बंद करने के आदेश हैं लेकिन इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बिक रही है। जिससे रात के समय ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। सूरजपोल खटीकवाड़ा इलाके में जिस मकान से दोनों दोस्त शराब लेने गए थे, उसकी शिकायत कई बार हो चुकी है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal