Salumber में युवक की गला रेतकर हत्या


Salumber में युवक की गला रेतकर हत्या

पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ करके और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाया जा रहा है

 
murder at salumber

सलूंबर 25 सितंबर 2024। ज़िले में एक युवक का गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक के पैर की 3 अंगुलियां कटी हुई थी। शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान हैं। राहगीरों ने खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसपी अशोक बिटोलिया, डिप्टी हितेष मेहता और थानाधिकारी हर्षराज सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं।

मामला सलूंबर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार का है। धामनिया गांव में लालपुरा नाका के पास धरियावद सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है। हत्या का कारण लगा रहे पता लसाड़िया थानाधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि युवक की पहचान 30 वर्षीय देलाराम मीणा निवासी लसाड़िया के रूप में की गई है। वह मजदूरी करता था। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया है। हत्या किसने और किस कारण से की है। इस बारे में पुलिस टीम जांच में जुटी है। 

पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ करके और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाया जा रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि तनाव की स्थिति को देखते हुए तीन थानों का जाब्ता लगाया है। 

घटना के बाद आस-पास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। माना जा रहा है कि हमलावर मृतक को मारकर सड़क किनारे शव पटककर फरार हो गए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal