कोटड़ा - फाइनेंस कंपनी का मैनेजर ही निकला लूट का सूत्रधार

कोटड़ा - फाइनेंस कंपनी का मैनेजर ही निकला लूट का सूत्रधार 

पीड़ित होने का नाटक कर सारा खेल रचाया

 
crime

शौक और मौज के चलते बनायीं योजना

जिले के कोटड़ा क्षेत्र के फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई लूट की वारदात में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिनमे गुजरात के खेरोज थाना के लांबड़िया निवासी सोहिल भाई पुत्र गनी भाई मंसूरी, देमती निवासी रुमाल पुत्र गुजरा भाई परमार को गिरफ्तार किया था। लेकिन अब इस वारदात की कहानी में ऐसे इंसान का खुलासा हुआ जिसने इस जुर्म की साजिश रची है।  दरअसल इन इस वारदात की प्लानिंग प्लॉटिंग करने वाला कोई और नहीं बल्कि कंपनी का मैनेजर ही था।  

पीड़ित होने का नाटक कर सारा खेल रचाया 

कोटड़ा थानाधिकारी सी आई चांदमल सिंगारिया ने बताया की कंपनी के जिन दो एजेंटो के साथ ये घटना घटी उनमे से एक दिलीप भाई जो की उस क्षेत्र में मैनेजर था। अपने साथी अनूप सिंह के साथ बाइक जाते समय लूट का निशाना बने। मामले की गहराई तक जाँच पड़ताल और पूछताछ करने पर पता चला की इस लूट की योजना खुद दिलीप ने ही बनाई थी और वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित होने का ढोंग कर रहा था। इससे पूर्व में इस जुर्म के अन्य दो अभियुक्तों को गुजरात में खेरोज थाना के लांबड़िया निवासी सोहिल भाई और रुमाल परमार को गिरफ्तार किया गया था।  

शौक और मौज के चलते बनायीं योजना 

फाइनेंस कंपनी में हुई लूट की घटना में जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था जिनमे अभियुक्त सोहिल मंसूरी ने भारत फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा था जिसके चलते  सोहिल मंसूरी को सभी सूचना का पता रहता था की कब कौनसे समय और कौनसे गाँव से एजेंट आता ह और किन किन लोगो से पैसे लेकर किस रास्ते से गुज़रता है इसी बातों का फायदा उठा कर आरोपी ने अपने साथी अभियुक्त रुमाल परमार को इस योजना में शामिल कर लिया। और जब एजेंट नकदी ले कर जाता उसका पीछा कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे लेकिन इस वारदात में मुख्य सूत्रधार दिलीप भाई पूरी योजना बनाता था और सोहिल मंसूरी और रुमाल परमार को एजेंट की लोकेशन व्हाट्सप्प कर देता था। इन वारदातों में करीबन एक लाख केश बायोमेट्रिक मशीन टेबलेट आदि लूटे गए थे। इन मामले की रिपोर्ट अनूप सिंह द्वारा थाने में दर्ज करवाई गयी थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal