geetanjali-udaipurtimes

मांडवा थाना प्रभारी निलंबित: नाबालिग मामले में लापरवाही

उदयपुर के मांडवा थानाक्षेत्र में नाबालिग से जुड़ी गंभीर घटना के बाद थाना प्रभारी देवीलाल मीणा को आईजी ने निलंबित किया
 
 | 

उदयपुर 13 अक्टूबर 2025। ज़िले के मांडवा थानाक्षेत्र में एक नाबालिग से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। नाबालिग बच्ची को जन्म देने के बाद आरोपी परिजन को नवजात को ले जाने का आरोप है।

परिजनों ने सबसे पहले स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद परिवार ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई। इस पर एफआईआर दर्ज की गई। मामले में लापरवाही बरतने पर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने मांडवा थाना प्रभारी देवीलाल मीणा को निलंबित कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना पिछले साल नवंबर की है। तबीयत बिगड़ने पर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति का खुलासा हुआ। इसके बावजूद केस दर्ज करने के बजाय मामला पंचायत में भेज दिया गया।

बाद में पीड़िता को गुजरात ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। गांव लौटने पर आरोपी और उसके परिचितों ने परिवार को धमकाया और नवजात को साथ ले गए।

परिजनों ने दोबारा एसपी कार्यालय में शिकायत दी, जिसके बाद केस दर्ज हुआ।

एसपी योगेश गोयल ने बताया“मांडवा थाने के थाना प्रभारी देवीलाल मीणा को आईजी गौरव श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।