निम्बाहेड़ा में फैक्ट्री में अवैध गुटखा निर्माण करते दो गिरफ्तार


निम्बाहेड़ा में फैक्ट्री में अवैध गुटखा निर्माण करते दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में पान मसाला के अवैध पाउच, सुपारी व इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग मशीन जब्त

 
nimbaheda

चित्तौड़गढ़। सीआईडी-सीबी की सूचना पर डीएसटी व निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने सोमवार रात निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में मंगरोल स्थित एक फैक्ट्री में संयुक्त रूप से दबिश देकर 126000 अवैध पान मसाला के पाउच, 1540 किलोग्राम सुपारी व 5 इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग मशीनें जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में नक़ली व मिलावटी सामानों के निर्माण व विक्रय करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के क्रम मे सीआईडी सीबी में पदस्थापित हैडकानि महावीर सिंह को सूचना मिली, कि निम्बाहेड़ा सदर थाना मांगरोल स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से नक़ली गुटखा का निर्माण हो रहा है। महावीर सिंह हैडकानि की सूचना पर डीएसटी व पुलिस थाना निम्बाहेड़ा सदर को अग्रिम कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गये।

जिस पर डीएसटी एवं निम्बाहेड़ा सदर थाना की संयुक्त टीम सूचना के मुताबिक मांगरोल जेके सीमेंट चौराहा पुलिया से पहले हाईवे रोड चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा से पहले सर्विस रोड के दाहिनी तरफ स्थित बाड़े में बने हुए पक्के मकान पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर बाड़े के अंदर काम कर रहे दो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से घेरा देकर पकड़ा। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से अलग अलग नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मोहित यादव पुत्र भटेश्वर सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी आमीलरपुर जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश व दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद साबिर पुत्र मोहम्मद इकबाल उम्र 33 साल निवासी बुध विहार फेज -2 दिल्ली होना बताया। 

illegal gutkha factrory

पुलिस टीम को मुताबिक सूचना के मकान के अन्दर बड़ी भारी मात्रा में प्लास्टिक के कट्टों व टाट के बोरों में भरा हुआ पान मसाला व पान मसाला बनाने के उपकरण मिले। पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में पान मसाला अपने कब्जे में रखना व निर्माण करने का अनुज्ञा पत्र/लाईसेंस के बारे में पूछा तो किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया। पुलिस ने उक्त सूचना से घनश्याम शर्मा फूड इंस्पेक्टर चित्तौड़गढ़ को अवगत कराया जिस पर उक्त फूड इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे।  

पुलिस ने नियमानुसार तलाशी ली तो कुल 300 कट्टों में भरे हुए अवैध पान मसाला के 126000 पाउच मिले। 22 टाट की बोरियों में भरी हुई 1540 किलोग्राम सुपारी तथा 5 पाउज पैकिंग की इलेक्ट्रॉनिक मशीनें भी मिली तथा भारी मात्रा में खाली पाउच भी मिले। पुलिस ने नियमानुसार अवैध पान मसाला को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उक्त फैक्ट्री का स्थानीय स्तर पर संचालन चेतन पुत्र सुरेश चंद्र जैन निवासी महावीर नगर निम्बाहेड़ा द्वारा किया जा रहा है।  

पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। 

थाना टीम - विरेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा, सउनि प्रदीप कुमार, सुन्दर पाल, हैडकानि रवि, प्रमोद कान्स्टेबल सुनिल, सरजीत, सत्यवीर व कांस्टेबल चालक महावीर सिंह
डीएसटी टीम- प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक , हैडकानि भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह,चन्द्रकरण सिंह, राजदीप सिंह, राधेश्याम, दुर्गाराम व दिनेश।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags