उदयपुर मार्बल व्यवसाई कपिल सुराणा के साथ मारपीट, गंभीर चोटें


उदयपुर मार्बल व्यवसाई कपिल सुराणा के साथ मारपीट, गंभीर चोटें

कपिल, उदयपुर मार्बल प्रोसेस एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं एवं शहर के युवा एंटरप्रेनर में से हैं।

 
Marble Association President Kapil Surana attacked by unknown persons in Udaipur. Attack took place when he was on his way to his factory in Sukher

उदयपुर मार्बल प्रोसेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शहर के युवा एंटरप्रेनर, कपिल सुराणा के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट की वारदात सामने आई है। घटना के दौरान सुराणा को गंभीर चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अभी खतरे से बाहर हैं और उन्हे वार्ड में शिफ्ट का दिया जाएगा। 

घटना उस समय हुई जब सुराणा अपनी फैक्ट्री की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे भुवाणा सें नाथद्वारा रोड की तरफ मुडे और लोढ़ा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, वहाँ पर कुछ बदमाश कार में सवार हो कर आए और सुराणा की कार के आगे अपनी कार लगाकर रोका और कार से उतर कर सरिये से उनके सर पर वार कर दिया और वहाँ से फरार हो गए।

घायल अवस्था में सुराणा ने अपने परिजनों को इसकी सुचना दी, जिस पर उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हे पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकरी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी गई। फिलहाल पुलिस द्वारा हमलावरों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal