उदयपुर 10 जुलाई 2021। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के शोभागपुरा में आज शनिवार सुबह नायरा पेट्रोल पंप के सामने कॉलोनी में सौम्य कंप्यूटर नामक दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग नहीं बुझ पाई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। जिन्होंने 4 दमकल की मदद से लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आपदा प्रबंध अधिकारी विपिन चौधरी ने बताया कि कंप्यूटर की दुकान में लकड़ी का काम चल रहा था। इस दौरान सम्भवतया शार्ट सर्किट से आग लगी और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी वजह से दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है। हालाँकि आग से कुल कितना नुक्सान हुआ अभी आकलन नहीं हो पाया है। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब आग लगी थी। एक बार तो उसे आसपास के लोगो ने बुझा दिया था लेकिन भवन में पीओपी और थर्मोकोल की वजह से पुनः आग भड़क गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal