Chittorgarh-सात करोड रूपये कीमत की MDMA ड्रग्स जब्त


Chittorgarh-सात करोड रूपये कीमत की MDMA ड्रग्स जब्त

सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

 
Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए तीन किलो 420 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स सहीत आई -20 कार को ज़ब्त कर ओसियां निवासी एक आरोपी गिरफ्तार किया है। ज़ब्त माल की कीमत करीब सात करोड रूपये है। 

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में समस्त थानाधिकारीयों को जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सजंय शर्मा पुनि द्वारा पुलिस जाप्ते सहीत पुलिस थाने के सामने चित्तौडगढ नीमच हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। 

नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक सदिग्ध आई 20 कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस जाप्ते ने रूकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने तेज गति से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस जाब्ते ने बडी मुश्किल से रोका व आई -20 कार की तलाशी ली तो कार की ड्राईवर सीट के नीचे दो थैलियों में भरी हुई तीन किलो 420 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली जिसे नियमानुसार ज़ब्त की गई। 

कार चालक रोशनलाल पुत्र आज्ञाराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी खावो की ढाणी केरलानाडा बीकमपुर थाना मातौडा जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है। सदर निम्बाहेडा थाने पर आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। जब्त एमडीएमए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब सात करोड़ रुपये हैं।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम- सजंय शर्मा थानाधिकारी मय जाप्ता एएसआई सुन्दरपाल, कानि जीवनलाल, विक्रम सिंह, धर्मचन्द, दयाराम, सुर्यभान सिंह व महावीर सिंह।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal