MDMA Drugs के साथ मेडिकल स्टूडेंट गिरफ्तार


MDMA Drugs के साथ मेडिकल स्टूडेंट गिरफ्तार 

20 ग्राम MDMA DRUGS 

 
PrATAP NAGAR

उदयपुर,7 जनवरी 2025। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक मेडिकल स्टूडेंट को 20 ग्राम MDMA Drugs (Methylenedioxymethamphetamine) के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 2 लाख रूपए है। 

प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने बताया की उन्हें मुखबिर से सुचना मिली थी की प्रतापनगर-मादड़ी रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है जिसके कब्जे में मादक प्रदार्थ MDMA Drugs हो सकती है, सुचना के आधार पर जब पुलिस टीम ने बताए गई जगह पर रेड़ की तो वहां से संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसकी तलाश ली तो उसके कब्जे से 20 ग्राम MDMA Drugs मिली जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपय है। 

पाई गई MDMA Drugs को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पकडे गए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । 

योगी से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय भगत कुमार के रूप मे हुई है जो की बाड़मेर का रहने वाला है और फिलहाल उदयपुर के एक Medical College का Student  है और  हिरन मगरी सेक्टर 5 के सनराइज हॉस्पिटल के पीछे वाली गली में किराये के मकान में रहता है।  

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया की वह मारवाड़ क्षेत्र से अवैध मादक प्रदार्थ MDMA Drugs ला कर उदयपुर में सप्लाई करता है, उससे अग्रिम पूछताछ की जा रही है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal