कलेक्टर को ज्ञापन: पीडिता का अच्छा इलाज हो एवं आरोपी को सख्त सज़ा मिले


कलेक्टर को ज्ञापन: पीडिता का अच्छा इलाज हो एवं आरोपी को सख्त सज़ा मिले

 
Acid Attack Case in Udaipur, Family members demand strict action against culprit from District Collector of Udaipur Tara Chand Meena

एसिड अटैक मामले में पीड़ित महिला के पिता के साथ समाज के कई लोग ज़िला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, बीते गुरुवार 4 मई दोपहर 2 बजे, शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के इलाके में एक आदमी ने अपनी पत्नी पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।  घटना की जानकारी मिलने के बाद धानमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से महिला के परिजन उसे अहमदाबाद लेकर चले गए।

पीड़ित महिला के पिता के साथ समाज के कई लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए घायल महिला को प्रशासन की ओर से अच्छा उपचार मिले इसको लेकर ज्ञापन सौंपा; साथ ही घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।  ज्ञापन देने पहुंचे समाज के लोगों ने बताया कि उदयपुर शहर ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसको लेकर प्रशासन उदयपुर शहर में खुलेआम एसिड बेच रहे उन लोगों को पाबंद करें साथी जो लोग एसिड बेच रहे हैं उनको लाइसेंस के तहत एसिड बेचने की मंजूरी दे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal