उदयपुर,145.12.23 - इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, चाहे महिला की हत्या कर बोरे में लाश फेकने की घटना हो या फिर महिलाओं के साथ लूटपाट और छेड़खानी की, ऐसी ही एक घटना शहर के कानपूर इलाके में एक वृद्ध महिला की नाक में पहनी सोने की नथ बदमाशों ने लूट द्वारा ली गई। घटना बुधवार दोपहर को उस समय हुई जब वह खेत से अपने घर लोट रही थी।
पीड़िता मगु बाई डांगी के पुत्र ने थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया की उसकी माँ बुधवार सुबह नीलकण्ड महादेव मन्दिर के सामने अपने खेत पर गई हुई थी, कुछ देर बाद जब वह से घर आ रही थी कि रास्ते मे दो मोटरसाईकिल सवार अज्ञात युवक आये और एक युवक बाईक से उतर कर उसकी मां की नाक मे पहनी हुई नथ खींचकर वापस मोटरसाईकिल पर बैठ दोनो, अज्ञात युवक नथ लेकर भाग गये जिससे उसकी मां को नाक पर भारी चोट आई ।
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा IPC की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV Camera की फुटेज खंगाल कर पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान की जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal