उदयपुर 12 जुलाई 2022 । संभाग के राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना पुलिस ने माउ गांव से लापता हुई तीन नाबालिग बहनो को थाना रेलमगरा पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर अहमदाबाद से बरामद कर उनकी काउसलिंग करके बाल कल्याण समिति राजसमन्द को सुपुर्द किया गया ।
दरअसल 26 जून 2022 को माउ गांव निवासी प्रार्थी ने थाना रेलमगरा पर लिखित रिपोर्ट पेश दी थी कि उनकी लड़कियां जो आपस मे बहने है जिनकी उम्र क्रमशः दो की 17 वर्ष व एक की 15 वर्ष है, 25 जून 2022 को सुबह 9.00 बजे से घर से अचानक लापता हुई है। जिस पर थाना रेलमगरा पर प्रकरण संख्या 141 / 2022 धारा 363 भादस दर्ज कर उक्त लापता नाबालिग बहनो की तलाश शुरू की गई ।
चूंकि मामला नाबालिग लडकियो का हो गंम्भीर व सवेदनशील प्रवृति का होने से पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा एवं सीओ छगन पुरोहित पुलिस उपाधिक्षक नाथद्वारा द्वारा विशेष दिशा निर्देश प्रदान किये गयें।
उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार थानाधिकारी भरत योगी द्वारा उक्त नाबालिग तीनो बहनो की तलाश हेतु थाने से गोपीलाल सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार हेड कांस्टेबल नारायणलाल शर्मा, कांस्टेबल भंवरसिह, राकेश ओमप्रकाश, महिला कांस्टेबल रिजवाना एवं साईबर सेल राजसमन्द के प्रभारी पवनसिह, कांस्टेबल इन्द्र चन्द चोयल की विशेष टीम तैयार कर उक्त नाबालिग लडकियो की तलाश हेतु विशेष प्रयास शुरू किये गये।
पुलिस टीम द्वारा पारम्परिक व आधुनिक तरीके के पुलिस मैथड का उपयोग करते हुए उक्त तीनो नाबालिग लड़कियों को अहमदाबाद से सकुशल डिटेन किया गया ।
प्रारम्भिक पूछताछ मे उक्त नाबालिग लड़कियों द्वारा अपने परिवार से परेशान होने तथा घर पर ज्यादा बंदिशे होने की वजह से बाहर घुमना तथा नौकरी के लिए आगे पढाई जारी रखने के लिए घर से बिना बताये निकल जाने का कारण बताया है तथा अपने कथनो मे घर पर नही जाना बताने से बाल कल्याण समिति राजसमन्द को सुपुर्द किया गया।
इस संबंध मे गुर्जर गौड ब्राहाम्ण समाज राजसमन्द द्वारा उक्त लड़कियों की तलाश हेतु ज्ञापन भी दिया गया था । उक्त तीनो बहनो को सकुशल डिटेन करने पर पुलिस थाना रेलमगरा एवं टीम को गुर्जर गौड ब्राहाम्ण समाज ने आभार व्यक्त किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal