उदयपुर 2 अप्रैल 2025। ज़िले में मोबाइल लूट की बढ़ती वारदातों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को निरुद्ध किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों ने 45 से अधिक मोबाइल लूट की वारदातें स्वीकार की हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना गोवर्धनविलास की पुलिस ने विशेष तकनीकी जांच और आसूचना संकलन के आधार पर यह सफलता हासिल की।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग राहगीरों को निशाना बनाकर मोबाइल झपटमारी करता था। कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं
1. पहली घटना (11 जनवरी 2025): खरपीना पुलिया के पास तीन बदमाशों ने राहगीर को चाकू और तलवार दिखाकर नकदी लूट ली।
2. दूसरी घटना (19 मार्च 2025): सेक्टर 14 में एक महिला और उसकी पुत्री से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया।
3. तीसरी घटना (23 मार्च 2025) : मिराज मॉर्निंग रोड पर एक व्यक्ति से मोबाइल झपटकर बदमाश फरार हो गए।
4. चौथी घटना (18 मार्च 2025): परसाद कस्बे में तीन बदमाशों ने दुकान मालिक की गर्दन पर चाकू रखकर मोबाइल और नकदी लूट ली।
5. पांचवीं घटना (4 मार्च 2025): लक्ष्मी मंदिर के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छीना गया।
6. छठी घटना (20 मार्च 2025): उम्मेद विला होटल तितरडी के पास एक राहगीर से मोबाइल लूटा गया।
इसके अलावा, आरोपियों ने शहरभर में 45 से अधिक मोबाइल लूट की वारदातें स्वीकार की हैं।
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पूर्व में अपराध में शामिल रहे संदिग्धों पर नजर रखी गई। जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना राहुल मीणा और उसका साथी एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी मिलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal