मोबाइल चोर को रंगे हाथो पकड़ा


मोबाइल चोर को रंगे हाथो पकड़ा 

एमबी अस्पताल से चुराया था मोबाइल 

 
mobile thief caught red handed

उदयपुर 13 अप्रैल 2024। संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल हॉस्पिटल से लगातार मोबाइल चोरी कर रहे एक चोर को अस्पताल में भर्ती एक पेशेंट के अटेंडर ने रंगे हाथों पकड़ लिया । 

मिली जानकारी के अनुसार महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती एक पेशेंट के तकिये के पास में पड़े मोबाइल को चोर, चोरी कर अस्पताल के वार्ड से निकाल गया हालांकि जैसे ही अस्पताल में भर्ती पेशेंट के अटेंडर मोबाइल चोरी की जानकारी लगी तो उसने सबसे पहले अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इसके बाद हाथीपोल थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया।  

साथ ही चेतक चौराहे पर चोर की तलाशना शुरू कर दी । हालांकि कई देर इंतजार करने के बाद कर जैसे ही चेतक चौराहे पर चोर नजर आया तो अटेंडर और अन्य लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया। हालांकि इसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया । 

वहीं मौके पर उपस्थित लोगों ने संबंधित थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल चोर को पड़कर थाने ले गई मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि आरोपी लाल सिंह कुंभलगढ़ दरगाह पर्वत का निवासी होना सामने आया है ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal