संदिग्ध स्थानों पर आकस्मिक रेड 125 से अधिक लोगों को किया डिटेन


संदिग्ध स्थानों पर आकस्मिक रेड 125 से अधिक लोगों को किया डिटेन 

40 थानाक्षेत्रों में 200 स्थानो को किया चिन्हित

 
rajasthan police
विशेष अभियान के तहत की पुलिस ने कार्यवाही 

उदयपुर 12 अप्रैल 2025। उदयपुर पुलिस ने पुलिस मुख्यालय जयपुर पर चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत ज़िले में अवैध गतिविधियां चलाए जाने वाली जगहों और इन अवैध गतिविधियों को संचालित करने में शामिल को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए ज़िले भर में 40 थानाक्षेत्रों में 200 ऐसे स्थानो को चिन्हित कर 30 मामले एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किए ,1 केस एनडीपीइस एक्ट के तहत और 5  केस जुआ-सट्टा के दर्ज हुए।  

एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया की इस अभियान के तहत इन सभी स्थान जिनमे होटल, ढाबे ,चाय की थड़ीयां, क्लब्स, पब्स, हुक्का बार शामिल है उन पर आकस्मिक रेड की गई और इनकी गतिविधियां जाने पर इनके खिलाफ कार्यवाही की गई। गोयल ने बताया की इसके दौरान कुल 35 कार्यवाहियां लोकल माइनर एक्ट के तहत की गई। 

उन्होंने कहा की यह विशेष अभियान पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा संदिग्ध स्थानो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि न केवल इससे ज़िले में अपराधों पर नियंत्रण हो बल्कि ऐसे अपराधों और संदिघ्ध गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्यवाहियां भी की जा सकें। 

एसपी ने कहा की इस विशेष अभियान के तहत कार्यवाहियां लगतार जारी रह गई और ऐसे लोग जो अवैध रूप से मादक प्रदार्थ बेचते है, हुक्का बार संचालित करते है या शराब बेचते है उनके खिलाफ लगातार कार्यवाहियां जारी रहेंगी। 

एसपी ने बताया गया की एक्शन लेते हुए लगभग 125 से अधिक लोगों को डिटेन किया इनमें में से अधकांश उदयपुर के रहने वाले है जिनके खलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags