Most Wanted Hardcore Criminal Imran Kunjda arrested with four associates and weapons


Most Wanted Hardcore Criminal Imran Kunjda arrested with four associates and weapons

उदयपुर का मोस्ट वांटेड हार्डकोर और कुख्यात अपराधी ईमरान कुंजड़ा अपने तीन साथियो मोहम्मद इस्माइल उर्फ़ बड़ा मेवाती, हैदर रज़ा, सद्दाम उर्फ़ कांकरोली और मक़सूद उर्फ़ मुंशी के साथ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इन पांचो कुख्यात बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल मय तीन कारतूस, एक देशी कट्टा मय दो कारतूस, एक कटार और एक बेसबाल का डंडा भी ज़ब्त किया गया है।

 

Most Wanted Hardcore Criminal Imran Kunjda arrested with four associates and weapons

उदयपुर का मोस्ट वांटेड हार्डकोर और कुख्यात अपराधी ईमरान कुंजड़ा अपने तीन साथियो मोहम्मद इस्माइल उर्फ़ बड़ा मेवाती, हैदर रज़ा, सद्दाम उर्फ़ कांकरोली और मक़सूद उर्फ़ मुंशी के साथ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इन पांचो कुख्यात बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल मय तीन कारतूस, एक देशी कट्टा मय दो कारतूस, एक कटार और एक बेसबाल का डंडा भी ज़ब्त किया गया है।

मोस्ट वांटेड ईमरान उर्फ़ कुंजड़ा पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 32 साल निवासी रज़ा कॉलोनी, मुल्ला तलाई, शहर के कुल 23 प्रकरणो में वांछित है। ईमरान पर पांच हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित है। इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या, अपहरण जैसे गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में लिप्त रहा है। इसके अतिरिक्त ईमरान कुंजड़ा की उनके आपराधिक प्रतिद्धंद्धी इक़बाल उर्फ़ वाइपर के साथ कई बार खूनी गैंगवार भी शहर में चर्चा का विषय रही है। गिरफ्तारी के दौरान भी ईमरान और उसके साथी इक़बाल वाइपर के घर पर डकैती और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे।

भूपालपुरा थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया की ईमरान और उनके साथियो को फांसने के लिए बिछाये गए जाल को उनके और गोरधन सिंह भाटी के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फ़ोर्स टीम का गठन किया गया। स्पेशल टास्क फ़ोर्स में शामिल सलीम खान को सूचना मिली के ईमरान कुंजड़ा अपने साथियो के साथ सेवाश्रम पुलिया के नीचे इक़बाल वाइपर के घर पर डकैती की योजना बना है। उसी वक़्त टीम ने धावा बोलकर इमरान और उसके साथियो को धर दबोचा।

स्पेशल टास्क फ़ोर्स में थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा, गोरधन सिंह भाटी, हेड कांस्टेबल सुखदेव, कांस्टेबल सलीम खान, प्रह्लाद पाटीदार, योगेश कुमार, अनिल पुनिया, भारतसिंह, भंवरलाल, ओमप्रकाश और दिनेश शामिल थे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

ईमरान कुंजड़ा के साथ पकडे अन्य चार अपराधी भी हार्डकोर क्रिमिनल है जिन पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट के कई मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है। ईमरान कुंजड़ा के साथी आपराधियो की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल उर्फ़ बड़ा मेवाती पिता मोहम्मद ज़मीर निवासी धोली मगरी मुल्ला तलाई, 22 वर्षीय हैदर रज़ा पिता इरफानुद्दीन निवासी गरीब नवाज़ कॉलोनी, 25 वर्षीय सद्दाम उर्फ़ कांकरोली पिता मोहम्मद छोटू निवासी नाथद्वारा हाल मुल्ला तलाई तथा 58 वर्षीय मक़सूद उर्फ़ मुंशी पिता नज़ीर मोहम्मद निवासी करावाड़ा पहाड़ा के रूप में की गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal